हैदराबाद के रहने वाले नीलकंठ भानु प्रकाश ने दुनिया के सबसे तेज 'ह्यूमन कैलकुलेटर' का खिताब अपने नाम कर लिया ह
लंदन में पिछले दिनों 'माइंड स्पोर्ट्स ओलंपियाड 2020' का आयोजन हुआ था, जिसमें नीलकंठ भानु प्रकाश ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।
MSO, 1997 से लंदन में हर साल आयोजित होने वाले मेंटल स्किल और माइंड स्पोर्ट्स के लिए सबसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है।
इस साल 15 अगस्त 2020 को MSO द्वारा मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2020 आयोजित की गई थी और पूरा इवेंट लाइव स्ट्रीम किया गया था।
इस प्रतियोगिता में 13 देशों के 29 प्रतियोगियों ने भाग लिया था। कई राउंड के बाद फाइनल में नीलकंठ ने 65 अंकों के स्पष्ट अंतर से यह प्रतियोगिता जीत ली।
ख़बरों के अनुसार, माइंड स्पोर्ट्स ओलंपिक प्रतियोगिता के दौरान सभी जज नीलकंठ के प्रदर्शन से इतने हैरान हुए कि उन्होंने नीलकंठ से कुछ अतिरिक्त सवाल भी पूछे।
इससे पहले नीलकंठ अपने नाम 50 लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स भी दर्ज करा चुके हैं।
दिल्ली के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफेंस से ग्रेजुएशन करने वाले नीलकंठ सिर्फ अपने लिए ही नहीं, बल्कि दूसरों के लिए भी गणित को आसान बनाने का काम करते आ रहे हैं।
वह लॉकडाउन के दौरान से ही 8वीं से लेकर 12वीं कक्षा के बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस दे रहे हैं। शुरुआत में करीब 100 छात्र उनसे जुड़े थे, लेकिन अब करीब एक लाख छात्र उनकी क्लासेस का लाभ उठा रहे हैं।
इसके अलावा नीलकंठ Exploring Infinities नाम के प्रोजक्ट पर भी काम कर रहे हैं, जिसके तहत वह तेलंगाना बोर्ड के 25 सरकारी स्कूलों से जुड़े हैं।
विश्व के सबसे तेज़ ह्यूमन कैलकुलेटर नीलकंठ भानु प्रकाश का मानना है कि गणित एक बड़ा मानसिक खेल है और उनका मिशन गणित के भय को मिटाना है।
Comments
Post a Comment