जब वो भैंस चुराते हैं तो सबसे पहले भैंस के गले से घंटी खोलते हैं। फिर एक चोर घंटी बजाते हुए पश्चिम की ओर चला जाता है, बाकी चोर भैंस को पूर्व की और ले जाते हैं। गाँव के लोग घंटी की आवाज़ सुनकर पश्चिम की और भागते हैं, आगे जा कर चोर घंटी फेक देते है और भाग जाते है इसलिए गांव वालों के हाथों में घंटी ही आती है और चोर भैंस चुरा ले जाते हैं।
हमारी भैंस: "शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य व्यवस्था, महिला सुरक्षा, परिवहन व्यवस्था, पेयजल, जैसे मुख्य मुद्दे हैं।"
=== भैंस की घंटी: "भटकाने वाले मुद्दे धर्म - जातीय, हिंदू - मुस्लिम, चीन किम जॉन, सुशांत सिंह आमिर खान फ़िल्मी दुनिया और सवर्ण, आरक्षण, बिहारी - गुजराती, हरा - भगवा आदि। बाकी आप खुद ही समझदार है 😀🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏🙏🙏
Comments
Post a Comment