Skip to main content

इन सब के लिए पैसा है सरकार के पास हमारी भर्ती के लिए नहीं-

 



प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है , लोगों के रोजगार जा रहे हैं , आर्थिक मौर्चे पर रोज नयी बुरी खबर आ रही है। इस बीच में आपदा को अवसर में बदलकर प्रदेश के मुखिया Shivraj Singh Chouhan ने 100 करोड़ रुपए का नया हवाई जहाज खरीदा है!! हे प्रभु इनको सद्बुद्धि दे।।

Comments

Popular posts from this blog

भारत में जल्द ही वैक्सीन के लिए एक पोर्टल होगा: ICMR

ICMR वैक्सीन पोर्टल पहले चरण में कोविड -19 वैक्सीन के बारे में सभी जानकारियों को प्रदर्शित करेगा. देश के शीर्ष चिकित्सा अनुसंधान निकाय - इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने यह  घोषणा की है कि, भारत में जल्द ही अपना एक समर्पित वैक्सीन पोर्टल होगा. वर्तमान में, ICMR भारत के पहले वैक्सीन पोर्टल को विकसित करने के लिए काम कर रहा है जो भारत में वैक्सीन विकास से संबंधित सभी जानकारियों के लिए एक डाटा संग्रह कोष के तौर पर काम करेगा. ICMR द्वारा इस वैक्सीन पोर्टल को कथित तौर पर अगले सप्ताह तक सार्वजनिक कर दिया जाएगा. ICMR वैक्सीन पोर्टल: आपके जानने लायक जरुरी जानकारी!   • ICMR वैक्सीन पोर्टल पहले चरण में कोविड-19 वैक्सीन से संबंधित सभी सूचनाओं को प्रदर्शित  करेगा. • इसके बाद, विभिन्न बीमारियों को रोकने के लिए उपयोग किए जाने वाले सभी टीकों से संबंधित डाटा उपलब्ध करवा कर इस वेब पोर्टल को और मजबूत तथा उपयोगी बनाया जाएगा. • लोगों को एक प्लेटफॉर्म के तहत भारत में वैक्सीन के बारे में सभी अपडेट मिलेंगे. वर्तमान में, सारी जानकारी बिखरी हुई है. इसलिए, ICMR इस पोर्टल को विकसित करन...